बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। कल यानी शुक्रवार को इंदौर में भी झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर नाले भी ओवरफ्लो हो गए, जिसके कारण लोगों के घरों में पानी भर गया। वहीं इंदौर के पिकनिक स्पॉट पातालपानी झरने की बेहतद शानदार वीडियो सामने आई है। जहां भारी बारिश के कारण पातालपानी झरने में भी जल का स्तर काफी बढ़ गया।