पड़ोसी पर महिला ने मकान न बनने देने का लगाया आरोप, पुलिस नही कर रही मदद

Bulletin 2020-08-22

Views 6

फ़तेहपुर। दबंग ग्रामीण द्वारा अवैध तरीके से मकान कब्जे की शिकायत लेकर महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पीडित महिला ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई लेकिन मायूसी ही हाथ लगी! आपको बता दे थाना धाता के देवरार गांव निवासी रेखा देवी पत्नी श्रीक्रष्ण पासवान ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि 18 अगस्त को बिजली व उनके लड़के ने मेरा मकान रोकवा दिया है जबकि उस मकान में उनका कुछ नहीं है मेरे मकान से उनका मकान लगभग 8 मीटर दूर है। उन्होंने 50 हजार रुपये कई साल पहले ले चुके हैं। अपने हिस्से के जमीन का फिर भी दबंगई के बल पर मुझे मकान नहीं बनवाने दे रहे। मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस उल्टा मुझे ही गाली गलौज किया इससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। आरोप है कि उक्त जमीन का मैंने 50 हजार रुपये बिजली के परिवार को दी हूँ। अब उसने मै गेट लगवा रही हूँ तो मुझे दबंगई दिखा रहे हैं। मेरा आदमी बाहर मजदूरी करता है मुझे आये दिन पड़ोसी गाली गलौज करते हैं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS