आगरा। प्राइवेट अस्पतालों ने बनाया कोरोना काल में पैसा कमाने का जरिया। निजी अस्पताल में एक कोरोना मरीज के 11 दिन के इलाज का बिल बना कर दिया। 3 लाख 61 हजार रुपए मरीज के परिजनों के अनुसार 2 से सवा 2 लाख का बताया था। निजी अस्पताल ने खर्चा मरीज के परिजनों ने दो लाख से ज्यादा देने में जताई असमर्थता तो पूरा बिल नहीं देने पर अस्पताल ने मरीज को डिस्चार्ज करने से कर दिया इनकार। गरीब पीड़ित परिजन रोते हुए लगा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार। कासगंज का रहने वाला है गरीब मजदूर परिवार आगरा के डीएम ने भी प्रतिदिन 10 से 18 हजार रुपए से ज्यादा बिल न बनाने के दिए थे हॉस्पिटलों को निर्देश।