थरियांव। थरियांव थाना क्षेत्र के पावर हाउस जी टी रोड के पवन कुमार पुत्र स्व0 बदलू प्रसाद रैदास उम्र 35 वर्ष शुक्रवार की शाम 8 बजे किराने की दुकान से सामान लेकर साइकिल साथ में पैदल अपनी साइड से घर आ रहा था। तभी थरियांव कस्बे की ओर से बाइक सवार कुलदीप कुमार उर्फ बंगाली पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी धर्मदासपुर थाना थरियांव शराब के नशे में चूर साथ में बैठा साथी अर्जुन उर्फ दादू हलवाई नि पावर हाउस बाइक को लहराते हुए सीधे ठोंक दिया। जिससे पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। और कुलदीप को भी हल्की चोटें आई थी। और साथ में बैठा साथी अर्जुन बाल बाल बचा। पड़ोसियों ने आनन-फानन दोनों को बेहोशी हालत में परिजनों के साथ कानपुर रिजेन्सी हास्पिटल में भर्ती करवाया। कुलदीप तो रात में ही ठीक होकर घर आ गया था। लेकिन पवन कुमार मौत से जूझ रहा था। सुबह 11 बजे के लगभग इलाज के दौरान पवन कुमार की मौत हो गई। मौत होने के बाद घर में पत्नी राजकुमारी व तीन छोटे छोटे बच्चे बेटा रवी 7,बेटी रेनू 5,बेटा शनी 2वर्ष और मां रामकुमारी और तीन भाई रमेश, आदित्य,अजय कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार में बड़ा भाई रमेश कुमार बिजली विभाग खागा में बाबू है। और दो छोटे भाई आदित्य,अजय म्रतक पवन कुमार के साथ मिलकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।