उज्जैन के गांव दाऊद खेड़ी में खराब सड़क के चलते ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Bulletin 2020-08-22

Views 10

उज्जैन के गांव दाऊदखेड़ी में रहने वाले ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि उज्जैन से गांव का जुड़ा हुआ जो मार्ग है उसकी हालत काफी खराब हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहां की सड़कों के हालात काफी खराब है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क विधायक कोटे में बनाई गई थी जिसके बाद यहां एक नाले का कार्य प्रशाशन की ओर से कराया गया था। इसके बाद उन्होंने सड़क को खोद कर दोबारा सड़क का निर्माण किया था लेकिन कुछ समय बाद वहां सड़क दोबारा उखड़ कर खराब हो गई। जिससे आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जनप्रतिनिधि का का भी वहां आना जाना लगा रहता है लेकिन इस सड़क के सुधार का काम नहीं हो पा रहा है जिससे वहां के रहने वाले ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS