बाढ़ प्रभावित लोगों ने पूर्व विधायक जीन बाबू की कार को रोका

Bulletin 2020-08-23

Views 2

कई दिनों से बाढ़ के पानी में निकलने से परेशान कुर्मिनपुरवा,गोंडियनपुरवा,तेलनिया, दसवां नगर,छंगापुरवा, मिश्रनपुरवा के दर्जनों ग्रामीणों ने सेवता के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह “झीन बाबू” को रामपुर मथुरा से वापास आते समय देवरिया गाँव के पास रोक लिया। ग्रामीणों का कहना है कि-थानगांव -रामपुर मथुरा मार्ग से इन गाँवो को जाने के लिए रपटा पुल से होकर गुजरना पड़ता है।लेकिन बाढ़ का पानी इस समय रपटा पुल के ऊपर चल रहा है।साथ ही रपटा पुल के आगे-पीछे बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। जिस कारण निकलना मुश्किल हो गया है।यदि गाँव में कोई बीमार हो जाता है तो कोई भी वाहन इन गांवों को नहीं जा सकता ।कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुध लेने नहीं आया है। पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि-जल्द ही अधिकारियों से बात करके कोई प्रबन्ध करवाया जाएगा।मेरे ही कार्यकाल में इस रपटा पुल का निर्माण करवाया गया था लेकिन बाद में मरम्मत भी नहीं हो सकी है।” इस मौके पर ग्रामीण जगदीश वर्मा,नरेश,रमेश ,रामलखन,रामसरन, अवधेस,देवी,मुंशी यादव,लल्लन,ओमकार, रामविजय,जाबिर,अरमान,सद्दीक,नंदन, यूसुफ,हनुमान,अनिल,अरविंद,रघुराज,मोनू,रामविलास, सीताराम,बलिराम,मूलचंद,विनोद राजपूत,सुंदर ,मस्तराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS