सरकारी राशन की दुकानों के काँटे होते है रिमोट से संचालित, एसटीएफ ने किया खुलासा

Patrika 2020-08-23

Views 42

सरकारी राशन की दुकानों के काँटे होते है रिमोट से संचालित, एसटीएफ ने किया खुलासा
#lockdown #coronavirus #corona #dukankante #remote #sanchalit
जब से लॉक डाउन शुरू हुआ तबसे सरकार की तरफ से सभी के लिए मुफ्त राशन देने की योजना शुरू हुई ताकि कोई भूँख से न मरने पाए लेकिन राशन के दुकानदारों ने इस आपदा में भी अपनी कमाई का रास्ता ढूंढ ही लिया लेकिन यह ज्यादा दिन चलता उससे पहले ही यूपी सरकार सख्त हो गयी और इस काम में यूपी एसटीएफ को लगा दिया । एसटीएफ ने बाराबंकी जनपद से ही आज दो ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जो गरीबो का राशन डकारने के लिए तौलने वाले काँटे की सेटिंग कर रखे थे । ऐसी घटतौली अमूमन पेट्रोल पम्पों पर दिखाई देती थी जिसके कारण कई पेट्रोल पम्पो पर कार्यवाई भी हुई ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS