शाहजहांपुर- उस समय माहौल गर्म हो गया जब एक तरफ सरकार हर ग्राम सभा में पंचायत भवन बनवाने के लिए बजट लगातार मुहैया करा रही है। दूसरी तरफ ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से ग्राम निधि की रकम को बंदरबांट कर लिया जाता है। इसी को लेकर भूमि विकास बैंक शाखा सिधौली चेयरमैन प्रदीप कुमार यादव उर्फ मुन्ना सुपुत्र पुत्तू सिंह यादव ने ग्राम वासियों के हौसले बढ़ाते हुए पंचायत भवन बनवाने की मांग की है। आपको बताते चलें ब्लॉक सिंधौली के ग्राम भड़ेरी में पंचायत भवन ना होने के कारण जनता में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। ग्राम वासियों से लेकर सोसायटी चेयरमैन का कहना है यदि पंचायत भवन गांव में बनेगा तो जो भी अधिकारीगण ग्राम प्रधान द्वारा की जाने वाली मीटिंग का एक मूकअर्र स्थान बन जाएगा और ग्रामीण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकेगा। उधर मुख्य विकास अधिकारी का कहना है शासन द्वारा जो भी बजट पास किया गया है, नियमानुसार सबसे पहले ग्राम निधि से पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। बाद में नाली गली रास्ता को भी बनवाने का काम किया जाएगा। अब देखना यह है की प्रधान पंचायत भवन का प्रस्ताव आसानी से पास हो जाने देंगे या फिर कागजों पर पंचायत भवन बनवा दिया जाएगा।