रामपुर सांसद आजम खान के बेहद करीबी पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अजहर खान के घर आज नगर कोतवाली पुलिस ने कुर्की करके उनकी चल अचल संपत्ति को अपने कब्जे में करके थाने ले गई । सीओ मिलक ने बताया कि उनके खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। कई मुकदमों में अजहर खान वांछित थे । कोर्ट के आदेश पर आज यह कुर्की की कार्येवाही की गई है।
सांसद आजम खां के बेहद करीबी अजहर खान की पत्नि वर्तमान में नगर पालिका चेयरमेंन है। सपा शासनकाल में अजहर खान खुद नगर पालिका चेयरमेन थे। यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद जब सपा नेता आजम खां पर उनके राजनीत विरोधियों ने शिकंजा कसा तो उनके करीबियों को भी निशाना बनाते हुए पूर्व की सरकार मे सीओ रहे आलेहसन खान के खिलाफ भी 53 मुक़द्दमें दर्ज करवाए।आजम खान के घर की कुर्की का नबर आया तो आजम खान अपने घर की कुर्की को बचाने के लिए कोर्ट में आये और सरेंडर कर दिया।इसके बाद उनके बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन के घर की कुर्की का नम्बर आया तो आलेहसन हसन कोर्ट में समर्पण के लिए आये जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया , लेकिन अजहर खान अपने घर को बचाने के लिए न कोर्ट आए न ही पुलिस में आत्म समर्पण किया इस दौरान पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आज उनके घर की कुर्की कर ली।
पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष अजहर खान पर नगर कोतवाली समेत नगर की अन्य कोतवालियों में कुल 16 केस दर्ज हैं, अजहर खान पर धोखाधड़ी करने मारपीट करने दूसरों की जमीनो पर कब्जा करने और लोगो के साथ धोखा करने के आरोप में केस दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश पर कई बार पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की पर अजहर खान पुलिस को नही मिले। इस दौरान पुलिस ने अजहर खान की मुनादी भी कोर्ट के आदेश से करबाई पर अजहर खां जब कोर्ट नही पहुंचे ऐसी स्थिति में आज उनके घर की कुर्की कर ली।