Ram Janmabhoomi परिसर में लगे शिलापट और कसौटी को नहीं हटाएगा ट्रस्ट | वनइंडिया हिंदी

Views 1

The work of cleaning the land has started for the construction of Ram temple at Ram Janmabhoomi in Ayodhya, Uttar Pradesh. During this time the Trust has decided not to remove the stone planted by Edward Teertha Vivechani Sabha in the premises. This inscription was planted in 1902 through the assembly of Ayodhya Tirtha Vivechan. There is also a test pole next to it, which proves the birthplace of Ram Janmabhoomi. Because of which this inscription could not be removed. Lord Sri Ramlala's seated place has been marked from this place itself.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान ट्रस्ट ने परिसर में एडवर्ड तीर्थ विवेचनी सभा द्वारा लगाए गए पत्थर को न हटाने का निर्णय लिया है. ये शिलापट 1902 में अयोध्या तीर्थ विवेचन की सभा के माध्यम से लगाया गया था. इसी के बगल में एक कसौटी का खंबा भी लगा है, जो राम जन्मभूमि के जन्म स्थान होने को प्रमाणित करता है. जिसके कारण इस शिलापट को नहीं हटाया जा सका. इसी स्थल से ही भगवान श्री रामलला विराजमान स्थान को चिन्हित किया गया है.

#RamJanmabhoomi #Ayodhya #Kasauti

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS