इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय जल्द ही उन खास चिड़ियाघरों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है, जहां विश्व के प्रसिद्ध वन्य प्राणी देखे जा सकेंगे। जल्द ही इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत साउथ अफ्रीका में पाए जाने वाले दुर्लभ दो झेब्रा मिलने वाले हैं। आपको बता दे कि अभी तक मध्यप्रदेश के किसी भी प्राणी संग्रहालय में जेब्रा नहीं है। दरअसल कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर के चिड़िया घर से एक शेर और एक भेड़िया के बदले में दो अफ्रीकन झेब्रा मिलने वाले हैं। इंदौर से कुछ प्राणियों को एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मुंबई जू भेजा जाएगा और वहां से अफ्रीकन झेब्रा इंदौर भेजे जाएंगे, जिसकी फर्स्ट स्टेज की प्रक्रिया इंदौर प्राणी संग्रहालय द्वारा पूरी की जा चुकी है, हालाँकि फिलहाल साउथ अफ्रीका से दो पेयर झेब्रा का कंसाइनमेंट आना बाकी है, जिसमे से एक पेयर गुजरात के शक्कर बाग के प्राणी संग्रहालय में जाएगा और दूसरा पेयर इंदौर के प्राणी संग्रहालय में आएगा। साथ ही एनिमल प्रोग्राम एक्सचेंज के तहत कुछ और एनिमल भी इंदौर जू को मिलने वाले हैं। दुर्लभ प्रजाति के जेब्रा को जू में रखने के लिए मास्टर प्लान के साथ-साथ एरिया भी तय किया जाएगा।