Elli Avram, who played the contestant of 'Bigg Boss 7' and Kapil Sharma's onscreen girlfriend, remains very active on social media. She is often associated with fans by posting her photos and videos, as well as being in great discussion. Elli Avram has recently shared a video of himself, on which the fans are not able to take eyes off and are also very fond of the video. In this video, Eli Avram is seen sitting on the ground stepping on the ground, which people are very fond of.
'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट और कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकीं एली एवराम (Elli Avram) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर फैंस से जुड़ी रहती हैं, साथ ही खूब चर्चा में भी रहती हैं. एली एवराम ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर से फैंस भी नजर नहीं हटा पा रहे हैं और वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में एली एवराम जमीन पर बैठकर धमाकेदार स्टेप करती हुई दिखाई दे रही हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
#Elliavram #Biggboss7 #Viralvideo