ENG vs PAK 3rd Test: James Anderson’s 29th five-wicket haul, now has 598 Test wkts | वनइंडिया हिंदी

Views 18

James Anderson’s 29th five-wicket haul helped his tally to 598 Test scalps as England took a massive 310-run first innings lead on Day III of the third and final Test at the Ageas Bowl. England had enforced the follow-on after Pakistan’s first innings ended at 273, helped largely by captain Azhar Ali’s unbeaten 141. But just as the players were about to return to the ground after the innings break, light started fading and forced early stumps.

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। 23 ओवर में एंडरसन ने 56 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। टेस्ट करियर में एंडरसन ने 29वां एक पारी में ऐसा कमाल किया। इस प्रदर्शन के बाद अब टेस्ट में उनके नाम कुल 598 विकेट हो गए हैं और वह 600 के क्लब में शामिल होने से दो विकेट दूर हैं। जेम्स एंडरसन ने नसीम शाह का विकेट लेकर अपना 29वां पांच विकेट हॉल पूरा किया, इसके साथ ही उन्होने ग्लेन मैग्राथ की भी बराबरी कर ली है।

#ENGvsPAK #JamesAnderson #JamesAnderson598

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS