कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाबू पुरवा थानाक्षेत्र में रविवार रात बम धमाके हुए। धमाका इतना जोरदार था कि एक घर की पक्की बाउंड्री वाल तक गिर गई। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। एक बच्चे समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के बाहर एक सूअर कुछ खाने का प्रयास कर रहा था, तभी धमाका हो गया। धमाके में एक सूअर की मौके पर मौत हो गई। विस्फोट की सूूचना पर डीआईजी, एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगोंं से पूछताछ की। डीआईजी प्रतिंदर सिंह का कहना है कि किसी पटाखे विस्फोट लगता है, फिर भी घटना की सत्यता के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के लोग जांच कर रहे हैं।