इंदौर के माणिक बाग रोड स्थित दिगंबर जैन पब्लिक स्कूल को स्कूली बच्चों के परिजनों को बताए बिना ही पूरी तरह से बंद करने का नोटिस स्कूल द्वारा बोर्ड पर चिपका दिया है। परेशान परिजन शिक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देने की बात कर रहे हैं। वही परिजनों ने स्कूल संचालक पर आरोप लगाया कि 3 माह से परिजन स्कूल संचालक से संपर्क कर रहे है लेकिन इस दौरान स्कूल की तरफ से कोई भी जानकारी या नोटिस की जानकारी स्कूल की ओर से परिजनोंं को नहीं दी गई। इस दौरान परिजन प्रिंसिपल सेेेे मिलने की कई बार कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार गार्ड द्वारा यह बताया जाता है कि प्रिंसिपल अभी नहीं मिल सकते, वही परिजनों ने पूर्व में स्कूल संचालक से ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कई बार प्रिंसिपल से मिल चुके हैं लेकिन प्रिंसिपल ने हर बार ये कहकर टाल दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है जिसके चलते हैं फिलहाल स्कूल में किसी भी क्लास के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।अब स्कूल को पूरी तरह बंद करने से बच्चो के परिजन परेशान हो रहे है।