प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा का जन्म दिवस हर वर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड महामारी के कारण उनके समर्थकों ने अपने नेता का जन्मदिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेवा कार्य के रूप में मनाया। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा का जन्म दिवस हर वर्ष इंदौर और देवास के समर्थक बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। सज्जन सिंह वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर दोनों ही जिलों में सड़के बैनर पोस्टर से पट जाती है, लेकिन इस बार कोविड महामारी के कारण उनके समर्थकों ने एक अलग ही अंदाज में अपने नेता का जन्मदिन मनाया। बैनर और पोस्टरों में खर्च होने वाली राशि को इस बार सेवा दिवस के रूप में खर्च करने का निर्णय उनके समर्थकों ने लिया था। इसी के तहत सज्जन सिंह वर्मा के समर्थकों ने वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाया। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ ही आश्रम में थर्मल गन, मास्क और सैनिटाइजर किट का वितरण किया गया।