A video has been shared from Prime Minister Narendra Modi's Instagram account. In the video posted with a poem, PM Modi is seen feeding to the peacock. There is a discussion about this video showing PM Modi's love for nature and birds. Now poet Kumar Vishwas has also tweeted about this video.Kumar Vishwas has tweeted the video of PM Modi and said it is a message for the opposition.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने आवास पर मोरों से खास लगाव हो गया है. पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो अपने आवास पर मोर को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ पीएम मोदी ने एक कविता भी शेयर की है. प्रधानमंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी पीएम मोदी के इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
#PMModi #PMModiPeacockVideo #KumarVishwas