जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को क्रांति सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया जिसके बाद क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए जनपद में एक चर्चित शिक्षा माफिया और एक गौं कस पर अवैध रूप से करोड़ों की प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने उक्त दोनों आरोपियों अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को भी जप्त करने की मांग की है
सोमवार को क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में दर्जनों क्रांति सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए मांग की है कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी शिक्षा माफिया इखलाक और ककरौली निवासी गौ हत्यारे शाहनवाज की अवैध घोषित संपत्ति कुर्क करने की मांग की है ज्ञापन के माध्यम से क्रांति सेना ने आरोप लगाया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी कुख्यात शिक्षा माफिया इखलाक जो कि पिछले काफी वर्षों से फर्जी मार्कशीट में अवैध तरीके से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कराने के नाम पर लोगों को ठग का आ रहा है उक्त शिक्षा माफिया धोखाधड़ी एवं आपराधिक वारदातों के जरिए करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति का स्वामी बन गया है अभी हाल ही में जिला प्रशासन ने उस की काली कमाई का मामूली सा कुर्क कर के महल खानापूर्ति की थी जबकि इखलाक की रुड़की रोड स्थित करोड़ों रुपए की कमर्शियल भूमि पर कृषि भूमि और मेडिकल कॉलेज सहित अनेक बैंक खातों में जिला प्रशासन ने हाथ नहीं लगाया है उसकी यह सब प्रॉपर्टी जप्त जाए
इसके साथ ही क्रांति सेना ने थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव काकरोली निवासी शाहनवाज पुत्र नसीम पर भी आरोप लगाया कि शाहनवाज पिछले पांच-छह वर्षों में गोकशी और अपनी अन्य अपराधिक गतिविधियों के बल पर क्षेत्र में एक सम्मानित व्यक्ति का चोला और चुका है इसी 5 - 6 वर्ष की अवधि में उसने काले कारनामों के जरिए अवैध रूप से गांव में डेढ़ करोड़ की आलीशान कोठी और सो विजय से अधिक कृषि भूमि जौली रोड पर चार करोड की फैक्ट्री मीरापुर बायपास पर करोड़ से भी अधिक मूल्य की कोठी में अनेक अवश्य कमर्शियल प्लांट जैसे 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित कर चुका है उसके इस काले कारनामों में ककरौली पुलिस हमेशा पर्दा डालती है उसकी पहुंच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार द्वारा हथियारों के लाइसेंस पर रोक के बावजूद भी दो हथियार लाइसेंस हासिल कर लिए अब हथियारों के दो लाइसेंस असली या फर्जी यह जांच के बाद ही सामने आएगा क्रांति सेना ने उक्त दोनों लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और उनकी प्रॉपर्टी जप्त करने की मांग की है
#MuzaffarNagar #KrantiSena #Morcha