हाईवे पर पेड़ गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा लम्बा जाम

Patrika 2020-08-24

Views 109

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर -सागर नेशनल हाईवे -86 पर सड़क पर पेड़ गिरने से भीषण जाम लग गया । सड़क पर 3 घंटे तक हजारों वाहन बुरी तरह जाम में फंस गए । जिले की पुलिस यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने से राहगीर परेशान हो उठे । दर्जनों रोडवेज बसें,ट्रक चार पहिया वाहन जाम लगने से लोग पैदल चलने को मजबूर होते नजर आए ।

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीरपुर चुंगी स्थित कानपुर -सागर हाइवे -86 पर एक बबूल का पेड़ अचानक सड़क पर आ गिरा । वन विभाग ,पुलिस और प्रशासन की उदासीनता के चलते यात्रियों को तेज धूप में उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा । करीब 3 घन्टे तक हाइवे पर जाम लगने से हजारों राहगीर ,एम्बुलेंस चालक प्रशासन को कोसते नजर आए । तो वही महिलाएं और बच्चे तेज धूप में गंतव्य तक जाने को पैदल चलते नजर आ रहे है । हाइवे पर राहगीरों की परेशानी को लेकर घंटो बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहारे पेड़ हटवाकर जाम खुलवाने में सफलता पाई है ।

#Mahoba #RashtriyaMarg #Jaam #RoadJaam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS