In the Sushant case, BJP leader Subramanian Swamy keeps tweeting every day. One of these was a tweet in which he wrote whether parents and relatives got a glimpse of his Sushant Singh Rajput's body before the funeral. If the answer is no, then it makes sense to give a false address of the crematorium. No picture is available! 'Now on his same claim, Sushant's family friend Neelotpal Mrinal has replied. He has completely denied this claim of Swami.
सुशांत केस में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी आए दिन ट्वीट करते रहते है। इन्ही में से एक ट्वीट था जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्या अंतिम संस्कार से पहले माता-पिता और रिश्तेदारों को अपने सुशांत सिंह राजपूत के शरीर की झलक देखने को मिली? अगर इसका उत्तर नहीं है, तो श्मशान का झूठा पता देना समझ में आता है। कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है!'अब उनके इसी दावे पर सुशांत के फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल मृणाल ने जवाब दिया है। उन्होंने स्वामी के इस दावे का सिरे से नकारा है।
#Sushantsinghrajput #bollywoodactor #subramanianswamy