According to Hindi Panchang, Mahalakshmi fast is observed on the eighth day of the bright fortnight of Bhadrapada month. This year, Mahalakshmi fast begins on Tuesday, August 25. Mother Goddess Mahalaxmi worship of Goddess of wealth and prosperity starts from Bhadrapad Shukla Ashtami for 16 days till the Ashtami date of Krishna Paksha of Ashwin month. Mahalakshmi fasting begins four days after Ganesh Chaturthi. Those who are unable to keep Mahalakshmi fast for 16 days, keep Mahalakshmi fast on the first and last day. Let's know about Mahalakshmi fast, Puja Muhurta and importance.
हिंदी पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत होता है। इस वर्ष महालक्ष्मी का व्रत 25 अगस्त दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। धन-संपदा और समृद्धि की देवी माता महालक्ष्मी की पूजा भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से प्रारंभ होकर 16 दिनों तक आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक होती है। महालक्ष्मी का व्रत गणेश चतुर्थी के चार दिन बाद से प्रारंभ होती है। जो लोग 16 दिनों तक महालक्ष्मी का व्रत नहीं रख पाते हैं, वे पहले और आखिरी दिन महालक्ष्मी व्रत रखते हैं। आइए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत, पूजा मुहूर्त और महत्व के बारे में।
#Radhaashtami2020 #Radhaashtamipujavidhi #Mantra