वाराणसी। बीएचयू कोविड अस्पताल से दो दिन पूर्व लापता कोरोना मरीज का शव मिलने से फैली सनसनी, दो दिन पूर्व डाफी निवासी अजय कुमार के बीएचयू अस्पताल से लापता हुआ था कोरोना पॉज़िटिव मरीज। अस्पताल के अंदर ही सीवर के निकलने के स्थान पर बरामद हुआ शव, दो दिनों से परिजन थे परेशान। लंका थाने में दर्ज थी एएफएआर। बीएचयू में कोरोना मरीज़ों की लापरवाही की भेंट चढ़ा एक और मरीज, कल देर रात फूलपुर निवासी 18 वर्षीय अंकित पाठक ने लगा ली थी बीएचयू के कोविड अस्पताल के चौथी मंजिल से छलांग।