India’s premier off-spinner R Ashwin’s tweet in which he suggested the introduction of a ‘free ball’ for bowlers in which non-strikers back up followed a discussion on his timeline with former India cricketers WV Raman, S Badrinath, Rohan Gavaskar and commentator Harsha Bhogle providing their opinion on the issue.
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सुझाव दिया है कि अगर दूसरे छोर का बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज से काफी आगे निकल जाए तो गेंदबाजों के लिए 'फ्री बॉल' जैसे नियम लागू करना चाहिए। वह हालांकि अपने रुख पर कायम हैं कि ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट करना गलत नहीं है। अश्विन ने पिछली बार इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच में जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था जिसके बाद खेल भावना को लेकर सवाल उठने लगे थे।
#RAshwin #Mankading #FreeBall