अयोध्या जिले के जिला पंचायत सदस्य अवतन्श तिवारी उर्फ सिक्कू पर हमले के मामले में अवतन्श तिवारी ने 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली बीकापुर में दर्ज कराया मामला। 3 हमलावर बीकापुर व 2 कोछा बाजार के है रहने वाले। अवतन्श तिवारी के मुताबिक जमीनी विवाद में मारी गई गोली। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के मुताबिक कोछा बाजार के एक आदमी की जिले में नहीं है लोकेशन।चल रही मामले की छानबीन।23 अगस्त की रात 12:00 बजे बीकापुर से कनक मलेथू घर जाते समय जिला पंचायत सदस्य को मारी गई थी गोली।