Now there is another good news for the devotees who visit Mata Vaishno Devi.The government has now allowed online registration and helicopter for Vaishno Devi Yatra, after which now booking will start from Wednesday, Mata Vaishno Devi Shrine The board's CEO Ramesh Kumar Jangid has confirmed that yes online registration and booking of chopper for Mata Vaishno Devi Yatra will be done from 26 August to 5 September 2020 .
माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए अब एक और खुशखबरी है..सरकार ने अब वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की अनुमति दे दी है, जिसके बाद से अब बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड़ ने इसकी पुष्टि की है,जी हां माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर की बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितम्बर 2020 तक की जाएगी..
#VaishnoDevi #JammuKatra