बलिया पत्रकार मामले में पुलिस ने कहा आपसी रंजिश में हुई है यह वारदात
#lockdown #police #patrakar #aapsivivad #vardat
बलिया के फेफना में हुर्इ वारदात, बचने की कोशिश करने पर पत्रकार को दौड़ाकर मारी गोली। मौके पर ही हुर्इ मौत।
बलिया. यूपी के बलिया में सोमवार की देर रात एक निजी चैनल के पत्रकार की बदमाशों ने गोलीमारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने फेफना थाने से महज 500 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया आैर 40 साल के पत्रकार को दौड़ाकर गोली मार दी। घटना से आक्रोशित परिवार आैर मीडियाकर्मी सड़क पर उतर गए। मौके पर पहुंचे एसपी ने फेफना एसआे को सस्पेंड करने आैर जांच के बाद अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवार्इ का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने। हालांकि बलिया के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हत्या पुराना जमीन विवाद व आपसी रंजिश के चलते की गर्इ है।