टीवी की मशहूर सास कोकिलाबेन का रैपर अंदाज: अजब गजब with Shweta Dhobhal (EP-4)

Patrika 2020-08-25

Views 1

Infamous Tv Character KokIiaben as a Rapper: Ajab Gazab with Shweta Dhobhal (EP-4)


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल ( Viral Videos In Social Media ) हो रहा है। शो 'साथ निभाना साथिया' ( Tv Show Sath Nibhana Sathiya ) की फेमस सास कोकिलाबेन ( Kokilaben ), बहू राशी ( Rashi ) और गोपी ( Gopi ) के डायलॉग्स इन दिनों खूब सुना जा रहा है। आलम ये है कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देखा जा रहा है। दरअअसल, यशराज ( Yashraj Mukhate ) नाम के शख्स ने डेली सोप के डायलाग्स को अपने अंदाज में मजेदार बना दिया है। जिन्होंने अपनी म्यूजिकल कला ( Yashraj Mukhate Musician ) से सबको हैरान कर दिया है। यह नई धुनों और म्यूजिक बीट्स को बनाते हैं और नए ढंग से उनका इस्तेमाल करते हैं। कोकिलाबेन ( Kokilaben rap ) वीडियो में उन्होंने बीट्स और अपने सुरों से साथ इसे पूरी तरह से बदल दिया। वीडियो में सास कोकिलाबेन अपनी दोनों बहुओं की क्लास लेते हुए नज़र आ रही हैं लेकिन रैप अंदाज में। बस यशराज ने अपना म्यूजिका का तड़का इन डायलॉग्स में लगाया और आज वीडियो में ट्रेंड ( Kokilaben Rap Video Trending ) करने लगी है। इस वीडियो के वायरल होते ही यशराज ( Yashraj Mukhate Instagram Followers ) को एक दिन में ही 1 लाख लोगों ने फॉलो किया है। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया संसेशन ( Yashraj Mukhate Social Media Sensation) बन गए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS