RBI Annual Report: बदल जाएंगे गए आपके Debit और Credit Card से जुड़े ये 4 नियम | वनइंडिया हिंदी

Views 265

To increase security of card (credit and debit) transactions the Reserve Bank of India has directed all banks to give card users the facility to themselves enable/disable their cards for different types of use--online, physical, contact-less domestically or internationally.

आरबीआई सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों में एटीम कार्ड यानी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग बढ़ रहा है. रिज़र्व बैंक कार्ड से लेनदेन में सेफ्टी को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है. इसी कड़ी में आरबीआई ने एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम जारी किए हैं. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे भारत में कार्ड जारी करने के समय एटीएम और PoS पर सिर्फ डोमेस्टिक कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दें. RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अलग से मंजूरी लेनी होगी.

#RBI #DebitCreditCard #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS