24 अगस्त को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत के गिरने के बाद उसमें लगभग 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबे से बचाव कार्य मंगलवार को जारी रहा और इस दौरान चार साल के एक बच्चे को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मलबे से नौ और शव बरामद होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर दस हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और करीब 10 लोग अब भी लापता हैं।