मन्दसौर। आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ. शौकत मंसुरी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उपचुनाव के लिए आई.टी एवं सोशल मीडिया टीम के प्रभारी के रूप में श्रीमती विभा बिंदु डोंगरे को नियुक्त किया गया है। जो उपचुनाव वाले क्षेत्र में लगातार दौरे कर आई टी टीम की बैठक ले रही है, उसी कड़ी में 26 अगस्त को एक दिवसीय सुवासरा विधनसभा के दौरे पर आ रही है। डॉ. मंसुरी द्वारा बताया गया कि प्रभारी श्रीमती डोंगरे जी 26 अगस्त को सुबह 11 बजे सितामऊ पहुँचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी। उसके बाद सीतामऊ एवं नाहरगढ ब्लॉक आई.टी टीम की संयुक्त बैठक लेंगी। दोपहर 1.30 बजे सितमाऊ से निकलकर दोपहर 2 बजे सुवासरा पहुचकर शामगढ एवं सुवासरा ब्लॉक की आई.टी टीम की संयुक्त बैठक लेंगी। आप वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगी।