England win three-match series 1-0 against Pakistan after the third Test in Southampton ends in a draw. With 15 overs left, the players mutually decided to settle for a draw. The highlight of the day was James Anderson becoming the first fast bowler in history to take 600 Test wickets when he dismissed Pakistan captain Azhar Ali for the landmark.
इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला साउथैंप्टन में खेला गया। बारिश से बाधित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। तीसरे टेस्ट के लिए जैक क्रॉले को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया जबकि मोहम्मद रिजवान व जोस बटलर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला।
#ENGvsPAK #3rdTestHighlights #JamesAnderson