कोरोना के बीच हुआ राधा रानी का जन्म

Patrika 2020-08-26

Views 3

कोरोना का ग्रहण लगातार त्योहारों पर लगता जा रहा है । रक्षा बंधन के बाद जन्माष्टमी और अब राधाष्टमी पर कोरोना का प्रभाव देखने को मिला । राधाष्टमी पर जहां हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते थे वहीं प्रशासन की सख्ती के बाद मंदिरों के पास सन्नाटा पसरा हुआ है । राधा रानी के जन्म लेने के बाद उनका भव्य तरीके से अभिषेक किया गया और मंदिर के चुनिंदा सेवायतों द्वारा राधा रानी के अभिषेक के बाद मंगला आरती होने के पश्चात उन्हें भोग लगाया गया । मंदिर में सन्नाटे बीते रहे ।

#Radhastami #Corona #Mathura

श्रीधाम बरसाना में लाडली जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मंदिर में कोरोना के बीच मनाया गया । जहां हजारों श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन के लिए आते थे आज मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ है । राधा रानी के जन्म के बाद महा अभिषेक किया गया और उसके बाद मंगला आरती । मंगला आरती के बाद शृंगार आरती और राजभोग आरती के दर्शन कराए गए । कोरोना की मार राधाष्टमी पर भी देखने को मिली बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रशासन की सख्ती रही तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के नुमाइंदे अपने परिवार को लेकर राधा रानी मंदिर में दर्शन कराते नजर आए । दर्शन हो भी क्यों ना ,क्योंकि पुलिस प्रशासन के परिवार के सदस्य जो हैं वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार को दर्शन कराएं तो वही सेवायत और स्थानीय लोगों को पुलिस कर्मियों के द्वारा मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। गोस्वामी समाज के लोगों ने मंदिर के बाहर बैठकर राधा रानी का ध्यान किया । गौरव गोस्वामी ने बताया की पिछली वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष में रौनक नहीं है। कोविद 19 के चलते राधाष्ठमी का त्यौहार फ़ीका रहा। जन्मोत्सव को मंदिर के अंदर ही मनाया गया है। उन्होंने बताया की पारम्परिक समाज गायन है करते हुए लाड़ली जी का जन्म हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS