Bollywood actresses are often seen in Western look. But at times they tries out an ethnic look for events and award shows. Many times these Bollywood actresses wore transparent net saris in traditional look and also managed to steal the hearts of the fans. The list includes everyone from Deepika Padukone to Katrina Kaif and Anushka Sharma.
वैसे तो बॉलीवुड की एक्ट्रेस अक्सर ही वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं। लेकिन कई बार इवेंट और अवॉर्ड शो के लिए ये एथिनिक लुक ट्राई करती हैं। कई बार इन बॉलीवुड बालाओं ने पारदर्शी नेट की साडी को ट्रेडिशनल लुक में पहना और फैंस का दिल चुराने में कामयाब भी हुईं। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा तक शामिल हैं।
#BollywoodActresses #NetSaree #SpecialLook