There is a ruckus about the National Eligibility Entrance Test i.e. NEET exam. Demonstration has also started along with Jubani Jung. Meanwhile, the admit card for the NEET exam has been issued. It has been felt that the government is not ready to consider the option of postponing the exam for a long time, amidst the furore over the examination. NEET exam will be conducted on September 13 from 2 pm to 5 pm
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एग्जाम को लेकर घमासान मचा है. जुबानी जंग के साथ साथ प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. इस बीच नीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. काफी दिनों से परीक्षा को आयोजित किए जाने को लेकर मचे घमासान के बीच ऐसा लग रहा है कि सरकार परीक्षा टालने के विकल्प पर विचार करने को तैयार नहीं है. नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा
#NEET2020 #AdmitCard #oneindiahindi