Pimples can be a challenge to treat, no matter where you get them. Unfortunately, getting pimples isn’t limited to your teen years. Acne can happen at any age for a variety of reasons. Pimples can appear on any part of your body, including your back.Know the back acne treatment at home.
पीठ पर दाने होने की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को परेशान कर सकती है। महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही यह समस्या होना बहुत सामान्य है। हालांकि टीनऐज में ज्यादातर बच्चों की पीठ पर दाने, शरीर में होनेवाले हॉर्मोनल बदलाव के कारण होते हैं। लेकिन कुछ बच्चों में इसकी वजह अनुवांशिक या त्वचा का बहुत अधिक तैलीय होना भी हो सकती है । पीठ पर निकलनेवाले इन दानों से मुक्ति पाने का घरेलू उपचार बहुत ही आसान है। यह आपको आपकी समस्या से पूरी तरह मुक्ति दिलाने में प्रभावी है। इसके लिए आप गर्मियों में नारियल तेल और सर्दियों में सरसों तेल का उपयोग कर सकते हैं।
#BackAcne #BackAcneTreatment #BackAcneHomeRemedies