England Fast Bowler James Anderson sets his eyes on 700 test wickets । वनइंडिया हिंदी

Views 18

James Anderson is far from being done after becoming the first pacer to amass 600 Test wickets and he sees no reason why he can't enter the 700-club alongside Shane Warne and Muttiah Muralitharan even though he has hit 38. James Anderson became the first fast bowler to take 600 Test wickets when he dismissed Pakistan's captain Azhar Ali on the fifth day of the third and final Test between the two teams at The Ageas Bowl Southampton.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट के पांचवें दिन इतिहास रच दिया। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट कर अपने टेस्ट करियर का 600वां विकेट हासिल किया। इस टेस्ट में यह एंडरसन का सातवां विकेट है। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे, जबकि इस पारी में दो विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, एंडरसन यही नहीं रुकने वाले उन्होने अपना टारगेट भी सेट कर लिया है, वो 700 टेस्ट विकेट की ओर बढ़ना चाहते है ।

#JamesAnderson #JamesAnderson600 #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS