शामली के कांधला थाने में रह रहे पुलिस कर्मियों को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बुधवार को थाने में क्वार्टरों के बाहर साफ-सफाई को लेकर नोटिस जारी किए है। गंदगी फैलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने थाने के क्वार्टरों में रह रहे 31 पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किए है। नोटिस के माध्यम से थानाध्यक्ष ने थाने पर तैनात 13 उपनिरीक्षकों सहित 31 पुलिस कर्मियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उनके क्वार्टरों के बाहर गंदगी मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। साथ हीं उन्होंने थाने पर आने वाले फारयादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील भी की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि थाने के सभी क्वार्टरों के बाहर कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान रखवा दिए गए है। इसके बाद भी अगर क्वार्टरों के बाहर गंदगी मिलती है, तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।