England bowler James Anderson entered the top-10 among bowlers in Test rankings after an impressive show in the third Test against Pakistan. He took a five-wicket haul in the first innings of the match, taking 11 wickets throughout the series.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लंबी छलांग लगाई है, आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एंडरसन एक बार फिर टॉप-10 में शामिल हो गए हैं, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।
#ICCTestRankings #JamesAnderson #JaspritBumrah