Ambikapur- झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग पर आवागमन रहा बंद, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Yogesh Mishra 2020-08-26

Views 556

अंबिकापुर. अविभाजित सरगुजा जिले में मंगलवार की रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सडक़ के ऊपर से पानी बहने के कारण एनएच समेत अन्य मार्गों पर आवागमन बाधित रहा। लोग रपटा और सडक़ से पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं। सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले में कई जगहों पर ऐसी स्थिति बनी रही। इधर अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 343 पर लमगांव के पास डायवर्सन मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा था। ऐसे में दोनों ओर ट्रकों व अन्य चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इसके अलावा अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर महान नदी रपटा पर भी पानी भरा हुआ है। इधर घुनघुट्टा डेम के आठों गेट खोलने के बाद अलर्ट जारी करते हुए रेड़ नदी के किनारे गांवों में मुनादी करा दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अविभाजित सरगुजा जिले में अभी दो दिन और बारिश होने की पूरी संभावना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS