The BJP has announced the name of its candidate for the Rajya Sabha by-election to be held in one seat in Uttar Pradesh. The party has named Dr. Syed Zafar Islam, the spokesperson and the popular face in the media, as its candidate. This by-election is to be held on 11 September. after the death of Amar Singh, by-elections are being held in this one seat of the state.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक सीट पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रवक्ता और मीडिया में चर्चित चेहर डॉ. सैयद जफर इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये उपचुनाव आगामी 11 सितंबर को होना है. बता दें कि अमर सिंह के निधन के बाद प्रदेश की इस एक सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
#ZafarIslam #BJP #UPRajyaSabhaByElection