यूपी के कन्नौज जिले में प्रेमी युगल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बायरल होने के बाद हड़कंप काट गया। वीडियो में एक गांव के कुछ लोग अमानवीयता की हदें पार करते दिख रहे हैं । वीडियो में एक प्रेमी युगल को उनका सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख लगा कर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है और उनके पीछे गाँव के बड़े से लेकर बच्चे तरह तरह की फब्तियां कसते हुए थाली कटोरा बजाते चलते नजर आ रहे हैं । वीडियो बायरल होने के बाद मामले में डीएम और एसपी ने पेर्मी युगल मुलाकात कर उनसे मामले की पूरी जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।
बताते चले कि कन्नौज के गुरसहायगंज के एक गांव बनियानी में रहने वाली तीस वर्षीय महिला के पति की कुछ वर्षों पूर्व मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद गांव का ही एक दिव्यांग युवक उसके घर आने जाने लगा। दिव्यांग होने के चलते घर वालों और गांव वालों ने पहले उनकी बातचीत पर ध्यान नहीं दिया। दोनों के बीच बतचीत का सिलिसला प्यार में बदल गया। गांव वालों की मानी जाए तो दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों को अक्सर गांव के बाहर भी मिलते देखा गया है, कई बार दोनों को अकेले खेतों में भी गांव के युवाओं ने देखकर डांटकर भगाया भी। मंगलवार की रात दिव्यांग प्रेमी मौका पाकर महिला के घर पर पहुंच गया था। भोर पहर दोनों को एक ही चारपाई पर आपत्तिजनक हालत में देखकर ग्रामीण युवाओं ने पकड़ लिया। इसकी जानकारी होते ही गांव वालों की भीड़ लग गई। युवाओं ने अपास में फैसला करने के बाद प्रेमी और प्रेमिका के सिर जबरन मुंडवा दिए और उनके चेहरे पर कालिख लगाकर जूते की माला पहना दी। इसके बाद दोनों को सरेआम गांव की गलियाें घुमाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब उनके पीछे चल रहे बड़े और बच्चे भी फब्तिया कसते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों को जानकारी हो सकी है। हैरानी की बात यह है कि इस अमानीयव कृत्य काे रोकने के लिए गांव के बड़े बुजुर्ग भी आगे नहीं आए।