पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पांच दर्जन अपराधियों पर इनाम घोषित
#lockdown #coronavirus #apradhi #inamghosit #karwai
आजमगढ़। जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस ने फरार आरोपियों पर नकेल कसनी शुरू कर दिया है। पुलिस ने करीब पांच दर्जन ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ इनाम घोषित करने में जुटी है। वहीं गुरूवार को पुलिस ने सात अपराधियों के खिलाफ 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में फरार चल रहे शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 50-से 55 अपराधियों को सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें आज सात फरार आरोपियों जिसमें 24 अगस्त को निजामाबाद थाना क्षेत्र में बीडीसी सदस्य की हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों अमित यादव पुत्र स्व0 जितेन्द्र यादव, गगन यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव निवासीगण बड़हरिया और प्रमोद यादव उर्फ गोल्डी यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी बकिया लक्षिरामपुर के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।
वहीं दीदारगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे चार वांछित अंकित राजभर पुत्र विनोद राजभर निवासी सुरहन, अंकुश गौतम पुत्र राजाराम गौतम निवासी पुष्पनगर, जितेन्द्र पुत्र बलिहारी निवासी भादो, शशि पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी गोसड़ी के खिलाफ भी 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।