Sunil Gavaskar heaps praise for Greatest Team India's Captain Kapil Dev

Views 29

Sunil Gavaskar said India’s 1983 World Cup-winning captain Kapil Dev will always be the No.1 Indian cricketer according to him. “Top of everything would be Kapil Dev, he would be No.1. For me, he is the best. All-time No.1 will always be Kapil Dev,” Gavaskar told India Today. Hailing Kapil Dev’s all-round abilities, Gavaskar termed the former India captain a ‘complete cricketer’ and added that he could win matches both the bat and ball.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा है कि उनके लिए कपिल देव हमेशा भारत के नंबर वन क्रिकेटर रहेंगे. उन्हें कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में विश्वकप अपने नाम किया था. और दुनिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आज भी उनकी गिनती होती है. एक समय कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे. बाद में उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया. एक ऐसा क्रिकेटर जो हर फिल्ड में बेस्ट था.

#KapilDev #SunilGavaskar #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS