नोएडा सेक्टर 108 स्थित बिजली घर में कांटेक्ट पर तैनात एक कर्मचारी की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने कर्मचारी शव को बिजली घर के सामने रखकर मुआवज़े की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही सेक्टर 39 पुलिस और एसीपी सेकंड रजनीश वर्मा व सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और विद्धुत विभाग के कर्मचारियों के अंश दान से 50 हज़ार और ठेकेदार से 25 हज़ार दिलाने का आश्वासन दिला कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नोएडा सेक्टर 108 स्थित बिजली घर शव को रख कर प्रदर्शन कर रहे लोग संविदा कर्मी 33 वर्षीय सुनील सिंह के परिजन है। उनका कहना है सुनील काफी समय से बीमार था सेक्टर 35 सुरभि अस्पताल में उपचार चल रहा था और बीमारी में भी उससे काम का कराया जा रहा था और उसकी मौत के बाद कोई भी उसकी सहायता नहीं कर रहा है। उसकी पत्नी और बच्चा है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसको मुआवज़े और आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।