In Sitapur, Uttar Pradesh, a sensational case of giving fake notes of lakhs to priests in rituals for Lakshmi is being done. The woman who was performing the rituals, gave the priests 5 lakh 53 thousand rupees in donations in a bag after the 11-day ritual. When the priests opened the bag for the sharing of money, their senses got shattered because the currency of the notes had real and fake notes on the top.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लक्ष्मी प्राप्ति के लिए कराए जा रहे अनुष्ठान में पुरोहितों को लाखों के नकली नोट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अनुष्ठान करवा रही महिला ने पुरोहितों को 11 दिन तक चले अनुष्ठान के बाद दान में 5 लाख 53 हजार रुपये एक थैली में बांधकर दिए। पुरोहितों ने जब पैसे के बंटवारे के लिए थैला खोला तो उनके होश फाख्ता हो गए क्योंकि नोटों की गड्डियों में ऊपर असली और अंदर नकली नोट रखे हुए थे।
#UttarPradesh #Sitapur #FakeCurrency