The Ghaggar river of Panchkula is in spate these days due to the incessant rains and despite the fast flow of Ghaggar river, people are risking their lives by descending into the rivers. Every time during the last several years, during the rainy times, people have lost their lives during many accidents, even then people do not seem to be taking lessons from previous events. In the Ghaggar river passing through Panchkula, some children are still taking a bath in the river.
पंचकूला की घग्गर नदी इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते उफान पर है और घग्गर नदी का पानी का बहाव तेज होने के बावजूद भी लोग नदियों में उतर कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं । पिछले कई सालों के दौरान हर बार बरसातों के समय में कई हादसों के दौरान लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं उसके बावजूद भी लोग पिछली घटनाओं से लोग सबक लेते नजर नहीं आ रहे । पंचकूला से गुजरने वाली घग्गर नदी में अभी भी कुछ बच्चे नदी में नहाने के लिए उतर रहे हैं।
#Haryana #Panchukla #GhaggarRiver