पुलिस ने दो व्यक्तियों के साथ तीन चोरी की बाइक किया बरामद

Patrika 2020-08-28

Views 61

ललितपुर। जनपद में वाहन चोरी की घटनाएं काफी दिनों से सामने आ रही थी । जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन चोरी की बाइकों सहित दो अन्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
हालांकि अभी कुछ ही दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन में लगभग 15 चोरी की बाइकों सहित कई अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े थे । जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया था उसके बाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग के निर्देशन में जनपद में अपराध के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में जखौरा पुलिस द्वारा दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी की 03 मोटर साइकिलें बरामद की गयी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम बब्बी राजा उर्फ भानु प्रताप सिंह पुत्र नन्हे जू 38 वर्षीय निवासी ग्राम बसवा थाना जखौरा तथा शैलेंद्र पुत्र उमराव यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम बुडेरा थाना जखौरा बताया । पुलिस ने इनके पास से एक नीले कलर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल,, एक हीरो होंडा सीडी 100 एसएस काली और एक हीरो एच एफ डीलक्स लाल कलर की बरामद की। चोरी की इस घटना को खुलासा करने में थाना अध्यक्ष जखौरा के साथ उप निरीक्षक अजय कुमार उप निरीक्षक दिलीप कुमार कांस्टेबल राहुल चौधरी कांस्टेबल मोहित सिंह तथा कांस्टेबल शिवकुमार शामिल है पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम भी दिया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि थाना जखोरा पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गस्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दोनों अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी की बात को भी स्वीकार किया । उनकी निशानदेही पर तीन बाइक भी बरामद की गई जिनमें से एक बाइक अन्य राज्य की है जिसके बारे में जानकारी की जा रही है । सभी अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS