India star batsman Rohit Sharma on Thursday said that he feels privileged to have been conferred with the Khel Ratna award which is the highest sporting honour of the country. The right-hander also said that it is an honour for him to join the likes of Sachin Tendulkar, MS Dhoni and Virat Kohli, who all have been given the same award in the past.
भारतीय टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि देश के द्वारा किसी सम्मान को प्राप्त करना एक बड़ा प्रेरक कारक है और वह देशवासियों के चेहरों पर खुशी और आनंद लाने का प्रयास करेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि ये देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है।
#RohitSharma #KhelRatnaAward #BCCI