CBI investigation is going on in Bollywood actor Sushant Singh Rajput case. The questioning of Riya Chakraborty, who came under suspicion, is continuing. Meanwhile, Union Minister Ramdas Athawale met Sushant's family. After the meeting, Ramdas Athawale said that I believe that Sushant Singh Rajput died not from suicide but from murder.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच जारी है. शक के घेरे में आई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ लगातार जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सुशांत के परिवार से मिला. मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने कहा कि मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या से नहीं, बल्कि हत्या से हुई है
#SushantSinghCase #RamdasAthawale #oneindiahindi