Defence minister Rajnath Singh will formally induct the five Rafale fighter aircraft into the Indian Air Force (IAF) on September 10 at the Ambala air base in Haryana in a ceremony for which French defence minister Florence Parly would also be invited.Watch video,
10 सितंबर भारतीय वायुसेना के लिए बेहद खास दिन है. इस दिन न सिर्फ भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी.. बल्कि देश के गौरव और अभिमान को भी बल मिलेगा. और दुश्मनों के होश भी उड़ेंगे..क्योंकि 10 सिंतबर को ही फ्रांस से आए पांच राफेल विमानों को भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल किया जाएंगे. इसे लेकर अंबाला एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा. भारत ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पारेल को भी न्योता भेजा है.देखें वीडियो
#Rafale #IndianAirForce #RajnathSingh